श्री तुलसी के 35 फायदे और नुकसान – IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi

IMC Shri tulsi benefits in Hindi

200 प्रकार की बिमारियों को खत्म करने वाली IMC की श्री तुलसी देशभर में सबसे प्रसिद्ध और असरकारक Tulsi drop है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल नही है। यह हरिद्वार में IMC की फैक्ट्री में बनता है।

अगर IMC company (International Marketing Corporation) की बात करें तो यह एक प्रमाणित कंपनी है जो की विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO GMP, GPP, HALAL, आयुर्वेदिक विभाग और कई सारी संस्थाओं द्वारा प्रमाणित है और इसे कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

आज हम श्री तुलसी के बारे में निचे दिए गये कुछ बिन्दुओं पर बात करते हैं:

  • श्री तुलसी के क्या फायदे हैं? Shri Tulsi Drop Benefits in Hindi
  • श्री तुलसी के नुकसान – Shri Tulsi Side effects in Hindi
  • श्री तुलसी की कीमत क्या है? कहाँ से खरीदें – Shri Tulsi Price

आईएमसी की श्री तुलसी में किसी प्रकार की कोई मिलावट नही की जाती, यह 100% शुद्ध होता है, इसमें एक बूँद भी पानी नही मिलाया जाता है। यह हमारे आंगन में उगने वाली तुलसी से कई गुना ज्यादा असरकारी है क्योंकि यह पांच प्रकार की तुलसियों द्वारा बना है जिनका नाम है:

  1. श्याम तुलसी (Ocimum Tenuiflorum)
  2. विष्णु तुलसी (Ocimum Sanctum)
  3. राम तुलसी (Ocimum Gratissimum)
  4. निम्बू तुलसी (Ocimum americanum) 
  5. वन तुलसी (Ocimum Basillicum)

इन पांचों प्रकार की तुलसी का विशेष विधि द्वारा सत् निकाल कर श्री तुलसी को बनाया गया है। यह तेल के रूप में होता है लेकिन इसे विशेष विधि द्वारा पानी में घुलनशील बनाया जाता है।   आईएमसी की श्री तुलसी ड्राप को आप पीने के साथ-साथ अपने शरीर के अंगो में (आँखों को छोड़कर) भी लगा सकते हैं। इससे शरीर की आतंरिक समस्या के साथ-साथ बाह्य विकारों जैसे त्वचा सम्बंधित समस्याओं में भी समाधान मिल जाता है।   

श्री तुलसी के क्या फायदे हैं? Shri Tulsi Drop Benefits in Hindi

आईये जानते हैं की आईएमसी की श्री तुलसी के क्या-क्या लाभ हैं और इसका कैसे उपयोग करना चाहिए।

1. यह दुनिया की एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बायोटिक, एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-डिसीस एवम एंटी-इफ्लेमेंट्री है।  

2. अगर पीने के पानी को विषाणु और रोगाणुओं से मुक्त करना है तो आप एक गिलास पानी में श्री तुलसी की सिर्फ दो बूँद डाल देवें।  

3. सर्दी-खांसी, मलेरिया, डेंगू, प्लेग, फ्लू, स्वाइन-फ्लू, चिकनगुनिया और किसी भी बुखार में यह लाभकारी है।  

4. पेट दर्द, गैस्टिक, अपच, कब्ज, उल्टी, दस्त, कृमिरोग आदि में अत्यंत लाभकारी है।  

5. दाद खाज, खुजली, एक्जीमा, सोरायसिस में श्री तुलसी की दो-दो बूँद सुबह-शाम पानी के साथ खाली पेट लेना चाहिए।

6. त्वचा की किसी भी समस्या में इसे निम्बू के रस के साथ लगायें।

7. मोटापा से ग्रसित लोगों के लिए भी यह लाभकारी है। यह शरीर से अनावश्यक चर्बी को कम करता है।  

8. जोड़ों का दर्द, गठिया, सूजन में इसका उपयोग करना चाहिए।  

9. मूत्र सम्बंधित किसी भी रोग में यह उपयोगी है।  

10. सर दर्द में इसका एक बूँद माथे पर लगायें आराम मिलेगा।  

11. ब्लड-प्रेशर, शुगर, कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बड़ी बिमारियों में भी इसका लाभ लिया जा सकता है।

12. कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने यह उपयोगी है इससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।  

13. दांत-मसूड़ों में दर्द, कीड़ा लगना, मसूड़ों में खून आना, पायरिया, नकसीर, फेफड़े में सूजन, अल्सर आदि में उपयोगी है।  

14. गला दर्द, आवाज बैठना, मुह में छाले होने पर गर्म पानी में डालकर कुल्ला करें आराम मिलेगा।  

15. यह एक बहुत ही बढ़िया विषनाशक है यह शरीर के अंदर के विष (toxins) को बाहर निकालता है।  

16. हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कणिकाओं) को बढ़ने में सहायता करता है।  

17. स्मरण-शक्ति को बढाने के लिए यह एक अच्छी दवा है।  

19. महिलाओं को गर्भावस्था में होने वाली उलटी को ठीक करने के लिए 4-5 बूँद लेना चाहिए। (गर्भावस्था में उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरुर लें)  

20. किसी जहरीले कीड़े के काटने या आग से जलने पर उस स्थान पर श्री तुलसी की कुछ बूंदे डालने से आराम मिलता है।  

21. सुबह-शाम अदरक के रस, शहद और तुलसी की बूंदों को मिलाकर दिन में तीन बार लेने से सर्दी-जुकाम और खांसी में आराम मिलता है।  

22. मुह के दुर्गन्ध को तुरंत दूर करने के लिए इसके कुछ बूँद मुह में डालना चाहिए।  

23. कान दर्द के लिए श्री तुलसी को हल्का गर्म करके एक-एक बूँद कान में टपकायें।  

24. नाक में फोड़े, फुंसियाँ होने पर हल्का गर्म कर एक-एक बूँद नाक में डालें।  

25. डैंड्रफ और जुओं को ख़तम करने के लिए नीबू का रस और श्री तुलसी दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में लगायें 3-4 बाद धोएं।

26. रात्रि को 8-10 बूँद शरीर में लगा कर सोयें इससे मच्छर नही काटेंगे।

27. कूलर के पानी में 8-10 बूँद डालें इससे घर रोगाणु और विषाणु मुक्त हो जायेगा और मक्खी-मच्छर भी भाग जायेंगे।

28. सुन्दरता पाने के लिए इसका नियमित उपयोग करें इससे खून साफ होता है और त्वचा चमकदार बनती है।

29. एलो जेल या किसी अच्छी क्रीम के साथ मिलाकर रात में चेहरे में लगायें इससे कील-मुहासे, धब्बे और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।

30. प्रसव के बाद पेट पर बनने वाली लाइनों (स्ट्रेच मार्क्स) को हटाने के लिए इसे एलो-जेल या किसी क्रीम के साथ मिलाकर लगायें।

31. सफ़ेद दाग को हटाने के लिए 10 ml नारियल तेल में 20 ml श्री तुलसी मिलाकर सुबह-शाम मालिश करें।

32. सफेद बाल की समस्या का इलाज भी श्री तुलसी कर सकता है इसके लिए इसे हेयर आयल के साथ मिलाकर बाल की जड़ों पर मालिश करें

33. खाने में अरुचि, भूख न लगना जैसे समस्या में भी यह लाभकारी है।

34.कैंसर में श्री तुलसी की 8-10 बूँद एक गिलास छाछ के साथ सुबह शाम पीना चाहिए

35. यह वजन को नियंत्रित करने में सहायक है। इससे मोटे व्यक्ति का वजन कम होता है और पतले व्यक्ति का वजन सामान्य हो जाता है।

श्री तुलसी के नुकसान – Shri Tulsi Side effects in Hindi

श्री तुलसी के फायदे के मुकाबले इससे होने वाले नुकसान या साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम हैं, लेकिन फिर भी आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जैसे:

  • “अति सर्वत्र वर्जयेत” यानि किसी भी चीज की अति सही नही है, आप किसी भी औषधि का उपयोग अत्यधिक मात्रा में न करें। यदि आप स्वस्थ हैं तो एक दिन में श्री तुलसी के 2-4 बूँद आपके लिए पर्याप्त है।
  • गर्भावस्था में विशेष ध्यान रखना होता है इसलिए इसका उपयोग न करें तो अच्छा है यदि उपयोग करना चाहते हैं तो चिकित्सकीय परामर्श अवश्य ले लेवें।
  • जिनके दूध पिने वाले छोटे बच्चे हैं उनको भी बिना चिकित्सकीय सलाह के उपयोग नही करना चाहिए।
  • दूध के साथ मिलाकर इसका उपयोग न करें।
  • दूध पिने से पहले या बाद में इसका उपयोग न करें, कम से कम आधे-एक घंटे का अन्तराल रखें।
  • नमक, प्याज, लहसुन, खट्टे फल या मांस के साथ इसका उपयोग हानिकारक है।

IMC के अन्य बेहतरीन Products की जानकारी:

श्री तुलसी की कीमत क्या है? कहाँ से खरीदें – Shri Tulsi Price 

आप श्री तुलसी IMC के किसी भी स्टोर या तहसील डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद सकते हैं। इसका प्राइस निचे दिया गया है।  

Shri tulsi MRP : 195/-

Associate Price : 150/-

B.V : 55  

यदि आपके पास ID (डिस्काउंट कार्ड) बनी हुई है तो आपको श्री तुलसी केवल 150 रूपये में मिल जायेगा इसके साथ ही आपको 55 B.V भी मिलेगा।  

         

नोट: यह जानकारियां कंपनी के द्वारा जारी किताबों और ट्रेनिंग videos आदि से ली गयी हैं। इनका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले लेवे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *