आईएमसी एलो ज्योति के फायदे – IMC Aloe Jyoti Eye Drops Benefits in Hindi

imc aloe jyoti eye drops benefits in hindi

हम अपने सेहत को बेहतर बनाने के लिए क्या कुछ नही करते, अलग-अलग प्रकार के विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन आदि का सेवन करते हैं लेकिन जिस प्रकार से हम अपने शरीर के सभी अंगो का ध्यान रखते हैं ठीक वैसे ही हमे अपनी आँखों का भी ख्याल रखना जरुरी है। अगर आँखें स्वस्थ न हों तो आपकी दुनिया बेरंग हो जाएगी।

इसलिए IMC company लेकर आये हैं एलो ज्योति आई ड्राप जो आपकी आँखों को जीवनभर सेहतमंद रखने में आपकी मदद करता है।

एलो ज्योति आई ड्राप के क्या फायदे हैं? Aloe Jyoti Eye Drops Benefits in Hindi

  • लम्बे समय तक कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल की स्क्रीन को अधिक समय तक देखते रहने पर आँखों में समस्या हो सकती है जिसे इस ड्राप के द्वारा ठीक किया जा सकता है।
  • चश्मे के नम्बर को कम करने में सहायक है।
  • आँखों का पानी सूख जाना, आँखों में किरकिरी होना जैसी समस्या का समाधान करता है।
  • आँखों में दर्द, दूर दृष्टि दोष को दूर करता है।
  • आँखों में समस्या आने पर सर दर्द, कन्धा दर्द, गले में अकडन जैसी परेशानियाँ हो सकती हैं जिन्हें इस ड्राप से दूर किया जा सकता है।
  • प्रदूषण और सूरज की किरणों के प्रभाव को कम करता है।
  • देखने की क्षमता को बढाता है।
  • आँखें सबसे ज्यादा काम करती हैं और ये थकती भी हैं ऐसे में एलो ज्योति का उपयोग करने से  समस्याओं से बचा जा सकता है।
  • बच्चा हो जवान हो या बुजुर्ग हर वर्ग के लिए यह लाभकारी है।
  • आँखों की हर बीमारी में यह असरदार है।

आईएमसी एलो ज्योति ड्राप में क्या क्या सामग्री (ingredients) मिलायी गयी है?

  • गुलाब अर्क 
  • सत्यानाशी अर्क 
  • दारू हल्दी अर्क
  • भृंगराज अर्क
  • तुलसी अर्क 
  • पुनर्नवा अर्क
  • ग्लिसरीन
  • कपूर 
  • फिटकरी
  • टंकण
  • एलोवेरा सत्

आईएमसी एलो ज्योति आई ड्राप का कैसे उपयोग करें?

आँखों में 2-2 बूंदे दिन में तीन-चार बार डाल सकते हैं अथवा चिकित्सक द्वारा दिए गये परामर्श के अनुसार उपयोग करें।

नोट: उपयोग से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले लेवें। आँखों में इन्फेक्शन, जलन या जख्म लगने पर इसका उपयोग न करें।

आगे पढ़ें:

नोट: इन जानकारियां कंपनी के द्वारा जारी किताबों और ट्रेनिंग videos आदि से ली गयी हैं इनका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरुर ले लेवे।

IMC में Free Discount ID बनवाने के लिए हमें Whatsapp करें:  पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *