IDSA Network Marketing Company List in India 2021 – IDSA में रजिस्टर्ड कंपनियों की सूची

आज हम आपको IDSA यानी Indian Direct Selling Association से जुड़े हुए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की लिस्ट देने वाले हैं। IDSA एक autonomous यानि स्वयं संचालित संस्था है जो की डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों का एक समूह है।

IDSA एक गैर सरकारी संस्था है जो की 1996 में कुछ डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों द्वारा मिलकर बनाया गया है। इस संस्था का उद्देश्य भारत और पूरे इंटरनेशनल मार्केट में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को मजबूत करना और आगे बढ़ाना है।

किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को IDSA का member बनने के लिए IDSA द्वारा निर्धारित कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है। 

आइये आज हम आपको ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की लिस्ट बताने वाले हैं जो की IDSA में रजिस्टर्ड हैं। IDSA Company List 2021 में निचे दी गयी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां registered हैं।

IDSA Company List in India

IDSA Network Marketing Company List in India 2021

IDSA ORDINARY MEMBERS list

 Company Name  Head Office (India)
 Amway India Enterprises  Noida, UP
 Altos Enterprises Ltd.   Ludhiana
 Avon Beauty Products India Pvt. Ltd.  Gurgaon
 4Life Trading India Ltd.  Mumbai
 Blulife Marketing Pvt. Ltd.  Bangalore
 DXN Marketing India Private Limited Chennai 
 Enagic India Kangen Water Pvt Ltd.  Bengaluru
 Glaze Trading India Pvt. Ltd.  New Delhi
 Herbalife International India P. Ltd.  Bangalore
 International Marketing Corporation Pvt. Ltd.  Ludhiana
 Jeunesse Global India Pvt. Ltd.  Chennai
K-Link Healthcare (India) Pvt. Ltd. Chennai
Lyconet India  
Modicare Ltd. Delhi
Oriflame India Pvt. Ltd. Delhi
PM International India Pvt. Ltd. New Delhi 
Tianjin Tianshi India Pvt. Ltd Chennai 
Tupperware India Pvt. Ltd. Gurgaon

IDSA Membership के लिए क्या चाहिए?

यदि कोई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आईडीएसए का मेंबरशिप लेना चाहती है और IDSA Network Marketing Company List मैं अपना नाम रजिस्टर करवाना चाहती है तो उसे आईडीएसए द्वारा निर्धारित कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है।
IDSA membership के लिए योग्यता:
  • डायरेक्ट सेलिंग कंपनी जो एक वर्ष से अधिक समय से भारत में परिचालन है और FMCG उत्पादों के व्यापार, निर्माण और वितरण का कार्य करती है।
  • यदि कोई कंपनी उत्पादों के व्यापार में है और स्वयं उत्पादों का निर्माण/उत्पादन नहीं करती है, तो कंपनी के पास या तो trade name/mark होना चाहिए या उन उत्पादों को बेचने और/या वितरित करने का विशेष अधिकार होना चाहिए।
  • कोई कंपनी प्रोडक्ट बना रही है या कोई सर्विस प्रोवाइड करती है तो उस पर कंपनी का पूरा कंट्रोल होना चाहिए।
  • कंपनी और उसके प्रमोटर की आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
  • कंपनी को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
  • कंपनी को एसोसिएशन द्वारा निर्धारित आवश्यक शुल्क और दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे।

क्या IDSA की Membership जरूरी है?

कई बार लोगों के मन में ख्याल आता है कि क्या किसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को आईडीएसए का मेंबर होना जरूरी है? अगर आईडीएसए की मेंबर लिस्ट में कंपनी का नाम नहीं है तो क्या कंपनी लीगल है? 
सबसे पहले तो हम बता दें कि किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को आईडीएसए की मेंबरशिप लेना जरूरी नहीं अगर कंपनी भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है तो उसे IDSA, FDSA जैसी संस्थाओं में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।
इसलिए यदि आपकी कंपनी का नाम ऊपर दिए गए लिस्ट में नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपकी कंपनी भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है तो वह एक मान्यता प्राप्त कंपनी है।
IDSA की Official Website idsa.co.in पर आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *