IMC क्या है? क्यों करें आईएमसी बिज़नेस? पूरी जानकारी | IMC Business in Hindi

आज हम पूरे भारत और अन्य देशों में तेज गति से फैलने वाली एक ऐसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जो की स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आश्चर्यजनक रूप से अपना योगदान दे रही है।

हम बात कर रहे हैं IMC business के बारे में जिसने बहुत ही कम समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है,  और अब यह भारत के अलावा थाईलैंड, मलेशिया जैसी देशों में भी तेज गति से बढ़ रहा है।

imc business in hindi

Latest Offers और नये Updates पाने के लिए 

IMC Business क्या है? What is IMC in Hindi? 

IMC का full form International Marketing Corporation है यह एक प्राइवेट कंपनी है जो की direct selling और network marketing बिज़नस के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है।

यह दरअसल एक आयुर्वेदिक कंपनी है जिसके लगभग हर एक प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक हैं। कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है। जैसे हम बात करें श्री तुलसी की तो यह किसी वरदान से कम नही है और इस प्रोडक्ट में आईएमसी की अपनी मोनोपोली है।

IMC company को डॉ. अशोक भाटिया ने 60 साल की उम्र में एक मिशन के तौर पर शुरुआत किया था ताकि देश में बढ़ रही बीमारी और बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सके।

इनका उद्देश्य है “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” और “स्वदेशी अपनाएं, देश बचाएं” के मुहीम को आगे बढ़ाना।

अगर बात करें बिजनेस की तो यहाँ पर लोग लाखों रूपये महीने भी कमा रहे हैं। इसके लिए यहाँ पर आपको अपने जान पहचान के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना होता है और उनका एक नेटवर्क बनाना होता है।

आपके नेटवर्क में जैसे जैसे लोग प्रोडक्ट खरीदने लगेंगे आपका कमीशन लेवल बढ़ता जाता है और आपका इनकम बढ़ता जाता है।

ध्यान रहे यह प्रोडक्ट बेचने वाला काम नही है। हाँ, अगर आप चाहें तो प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

लोगों को नेटवर्क बनाना बहुत मुश्किल काम लगता है और यह मुश्किल काम है भी। लेकिन IMC में अन्य कंपनियों के मुकाबले नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान है इसके पीछे कई सारे कारण है।

लोग IMC में बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है आईएमसी के दमदार प्रोडक्ट्स और FREE Joining.

आज कंपनी के टॉप लेवल पर पहुँचने वाले ऐसे कई लोग हैं जो सिर्फ प्रोडक्ट की वजह से इस बिज़नस में आये थे।

आज यहाँ डॉक्टर, इंजिनियर, CA, टीचर, स्टूडेंट, व्यापारी, अमीर, गरीब, मध्यमवर्गीय जैसे हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।

आईएमसी कंपनी प्रोफाइल – (IMC Company Details in Hindi)

यह लुधियाना (पंजाब) की कंपनी है। इस कंपनी का प्रोफाइल बहुत ही जबरदस्त है। आइये जानते हैं इसके बारे में:

  • कंपनी की शुरुआत : 4 अप्रैल 2007
  • फाउंडर & चेयरमैन : डॉ. अशोक भाटिया
  • मैनेजिंग डायरेक्टर : श्री सत्यन भाटिया 
  • हेडऑफिस : लुधियाना 
  • मैन्युफैक्चरिंग यूनिट : हरिद्वार 
  • कम्पनी अपना लगभग सभी प्रोडक्ट स्वयं बनाती है जो की अपने आप में बहुत बड़ी बात है 
  • पहली ऐसी कंपनी है जिसका खुदका रेडियो चैनल और मीडिया हाउस है

अगर हम कंपनी के certification की बात करें तो यह लगभग हर संस्थान द्वारा प्रमाणित है जैसे:

  • भारत सरकार आयुर्वेद विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त
  • ISO 9001-2008 से मान्यता प्राप्त
  • W.H.O. GMP- Goods Manufacturing Practices
  • GPP – Goods Packaging Practices
  • HALAL
  • HACCP
  • FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry)
  • IDSA (Indian Direct Selling Association) certified
  • FDSA (Federation of Direct Selling Association)

इन सबके अलावा आईएमसी ने कई सारी उपलब्धियां भी हासिल की हैं जैसे:

  • भारत सरकार से National Excellency Award
  • एशिया पैसिफिक अंतर-राष्ट्रीय अवार्ड
  • आयुर्वेदिक हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स में “इंडियास बेस्ट कंपनी ऑफ़ दी इयर अवार्ड 2017” – International Brand Consulting Corporation, USA द्वारा 
  • गोल्ड मेडल एवं नेशनल एचीवमेंट अवार्ड विनर फार आउट सटैडिंग कवालिटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • कंपनी के MD श्री सत्यन भाटिया को भारत गौरव पुरूस्कार दिया गया है
  • कंपनी के चेयरमैन और कंपनी के नाम से पोस्टल विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है 
  • ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित
  • ज्यूल ऑफ़ इंडिया अवार्ड – गवर्नर ऑफ़ पंजाब द्वारा 

यह भी देखें: IMC Company Certificates – आईएमसी कंपनी के प्रमाणपत्र और अन्य कागजात

IMC के प्रोडक्ट्स 

आईएमसी 400 से भी अधिक प्रोडक्ट बनाती है जिनके दाम भी वाजिब होते हैं, ये कई सारे categories में प्रोडक्ट बनाते हैं जैसे:

  • Health Care
  • Personal Care
  • Skin Care
  • Hair Care
  • Eye care
  • Oral Care
  • Ointments/oil 
  • Soups and juices 
  • Syrups and Ras 
  • Tablets 
  • Fitness and food 
  • Spices 
  • Agricultural  
  • Veterinary Products
  • Garments

सभी IMC प्रोडक्ट की लिस्ट और उनकी कीमत देखने के लिए यहाँ जाएँ: IMC Product Price List

IMC Business से पैसे कैसे कमायें?

आईये अब जानते हैं की IMC join करने के बाद आपको क्या करना है जिससे आप एक बेहतर इनकम पा सकें:

  1. सबसे पहले तीन चीजों की अच्छी तरह जानकारी लें
    1. कंपनी प्रोफाइल 
    2. प्रोडक्ट 
    3. बिज़नस प्लान
  2. धीरे-धीरे अपना दुकान  बदलें – इसकी जगह IMC का product use करना शुरू करें। जब तक आप खुद प्रोडक्ट उपयोग नही करेंगे आप अपना बिज़नस आगे नही बढ़ा पाएंगे। 
  3. कंपनी की वेबसाइट पर  जाकर ट्रेनिंग और इवेंट्स के बारे में पता करें और उसमे शामिल हों – यह बहुत ही जरुरी है, यहाँ से आपको काम करने का तरीका पता चलेगा।  
  4. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों की लिस्ट बनायें और उन्हें आमंत्रित करें या उनसे मिलें और सबसे पहले बेहतर स्वास्थ्य के लिए IMC products के बारे में जानकारी दें। फिर उन्हें business opportunity के बारे में बताएं। इस काम में आप अपने अपलाइन की मदद ले सकते हैं। 
  5. जब लोग जुड़ते जाएँ तो उनके साथ मिलकर उनके पहचान वालों से मिलें और यही जानकारी उन्हें भी दें।
  6. यही स्टेप आप और आपकी टीम बार-बार दोहराते रहें आपको पता भी नही चलेगा की आपकी टीम कब हजारों की हो चुकी है। 
  7. यदि आप नेटवर्किंग नही करना चाहते तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।  या IMC का distributor बन सकते हैं या स्टोर खोल सकते हैं। 

स्टोर खोलने के लिए आप हमसे संपर्क करें (नीचे हमारा नंबर दिया गया है)

क्यों करें आईएमसी?

चलिए अब कुछ ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं जिनकी वजह से आपको IMC join करना चाहिए:

दरअसल आपके लिए IMC join करना जरुरी नही, मजबूरी है। आईये जानते हैं कैसे:

पैसे के बारे में हम बाद में बात करेंगे पहले आप अपने और अपने परिवार के सेहत के बारे में सोचें।  

क्या आपको पता है की आजकल कम उम्र में ही लोग BP, सुगर, कैंसर, हार्टअटैक जैसी बिमारिओं से ग्रसित हो रहें इनका कारण क्या है? 

प्रदूषण, और मार्किट में मिल रहे मिलावटी प्रोडक्ट्स,

आजकल हवा, पानी यहाँ तक की हम जो खाना खा रहे हैं उन सबमे खतरनाक chemicals आ चुके हैं और इनसे बचना मुश्किल है। 

ऐसे में आपने अपने सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए क्या सोचा है?

आपके शरीर में जो खतरनाक रसायन हर रोज जा रहे हैं क्या वो अपने आप बाहर आ जायेंगे? 

नही न! 

लेकिन अगर आप IMC में आते हैं तो आप बड़ी-बड़ी बिमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। IMC के प्रोडक्ट्स के results बहुत ही जबरदस्त हैं यहाँ हर तरह की बिमारियों का इलाज है।  

रही बात इनकम प्लान की तो इसका प्लान बहुत ही जबरदस्त है, यहाँ आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे:

  • Retail Profit 
  • Bonus
  • Performance Bonus 
  • Leadership Bonus 
  • Travel Fund 
  • Bike Fund 
  • Car Fund 
  • House Fund, 
  • Honorary Bonus, 
  • Royalty Bonus

इन सबके अलावा इस Business के और भी कई सारे फायदे हैं, जैसे:

  • अतिरिक्त आमदनी – बिना काम छोड़े यह बिज़नस कर सकते हैं
  • आर्थिक स्वतंत्रता 
  • समय की आजादी 
  • खुद का व्यवसाय 
  • Passive income
  • जल्दी रिटायरमेंट 
  • नाम कमाना 
  • अपने बच्चों के लिए जायदाद छोड़ना 
  • लोगों की मदद करना (समाज सेवा)
  • आपके जाने के बाद आपका बिज़नस आपके परिवार को ट्रान्सफर हो जाता है 

यह भी पढ़ें:

IMC में कैसे जुड़ें? Join कैसे करें?

IMC में जुड़ना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको IMC के किसी भी associate से मिलकर आप आईएमसी से जुड़ सकते हैं।

Latest Offers और नये Updates पाने के लिए 

Free में joining करने, डिस्काउंट कार्ड बनवाने या बहुत ही कम लागत में खुद का IMC store खोलने के लिए आप हमें नीचे दिए गये फॉर्म के जरिये संपर्क कर सकते हैं। या आप इस नंबर पर Whatsapp करें: (कृपया कॉल न करें, कॉल मिस होने पर आप जानकारी से चूक सकते हैं, इसलिए Whatsapp करें, हमारी तरफ से आपको कॉल या मेसेज किया जायेगा)

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSckTqwL1acfgz37PFcgdaBb5lKWGtNbt963EOcdL6kGNggIfg/viewform?embedded=true

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *