आईएमसी बिसनेस प्लान 2023 | IMC Business Plan in Hindi PDF Download

आज हम बात करने वाले हैं IMC business plan के बारे में की आखिर आईएमसी का income plan कैसा है और आपको इससे इनकम कैसे आती है? साथ यह भी जानेंगे की आखिर आईएमसी में लोग लाखों रूपये महीने कैसे कमा रहे हैं? यहाँ ज्यादा कमाई कैसे की जाती है?

अगर आप नये हैं तो आपको यह इनकम प्लान पहली बार में पूरी तरह से समझ आ जाये यह जरुरी नही है, इसलिए आप केवल सुपर स्टार लेवल तक की जानकारी ले लेवें और इसके आगे के लिए आप अपने upline या जिनसे आप join हो रहे हैं उनसे पूरी जानकारी ले लीजिये।

यदि आप पूरा प्लान देखना चाहते हैं तो निचे IMC Business Plan in Hindi PDF Download लिंक दी गयी है। इसे पढने से पहले आपको पता होना चाहिए की IMC क्या है? और आपको आईएमसी बिज़नेस क्यों करना चाहिए? इस बारे में हमने पहले ही जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें: IMC Company Certificates – आईएमसी कंपनी के प्रमाणपत्र और अन्य कागजात 

imc-business-plan-hindi

IMC Business के फायदे

  • बिना किसी investment के स्वयं का बिज़नेस
  • IMC के प्रोडक्ट में 30% तक डिस्काउंट
  • परफॉरमेंस इंसेंटिव – 10-30% तक
  • स्पेशल इंसेंटिव अवार्ड 17% तक
  • लीडरशिप बोनस 15%
  • सुपर स्टार फण्ड – 3%
  • मीटिंग फण्ड – 2%
  • ट्रेवलिंग फण्ड – 4%
  • मोटरबाइक फण्ड – 4%
  • कार फण्ड – 2%
  • हाउस फण्ड – 2%
  • चेयरमैन स्टार फण्ड – 2%
  • एम्बेसडर स्टार फण्ड – 1%
  • क्राउन एम्बेसडर स्टार फण्ड – 1%
  • प्रेसिडेंट स्टार फण्ड – 0.5%
  • क्राउन प्रेसिडेंट स्टार फण्ड – 0.5%
  • सालाना रॉयल्टी बोनस – 5% तक

ये सारे परसेंटेज कंपनी के टर्नओवर के आधार पर कैलकुलेट होते हैं। जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है आपको अलग-अलग प्रकार के funds मिलते जाते हैं।

IMC से पैसे कैसे कमायें?

  चलिए अब बात करते हैं इसके इनकम plan के बारे में, और जानते हैं की आईएमसी से पैसे कैसे मिलते हैं:

  • Free Joining होने के बाद आपको एक user ID मिलती है। IMC के किसी भी स्टोर या तहसील डिस्ट्रीब्यूटर से अपनी ID बता कर आप 10% से 30% तक डिस्काउंट में सामान ले सकते हैं।
  • जब भी आप अपनी ID के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट पर कुछ points मिलते हैं जिन्हें Business Volume या BV कहा जाता है।
  • ये BV हर महीने जुड़ते जाते हैं और कभी भी कम नही होते ( यानि accumulate होते रहते हैं )
  • आप अपनी तरह अपने-जन पहचान के लोगों को प्रोडक्ट की गुणवक्ता और बिज़नस के बारे में जानकारी देकर उन्हें भी join करा सकते हैं। और इसी तरह आप अपनी टीम बना सकते हैं।
  • आपकी टीम के लोग कहीं भी कभी भी आईएमसी के प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कमीशन आपको मिलेगा। 
  • आपके डाउनलाइन यानि आपकी टीम के सदस्य जब प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उनको भी BV मिलेगा साथ ही उतना ही BV आपके ID पर जुड़ जायेंगे।
  • आपकी और आपके टीम की total BV points के आधार पर ही आपके level और इनकम का कैलकुलेशन होता है।

IMC के इनकम प्लान या बिज़नेस प्लान को समझने के लिए सबसे पहले BV, PBV, GBV जैसे कुछ शब्दों को समझना होगा तो आइये इनके बारे में जानते हैं:

Short FormFull FormMeaning
BVBusiness Volumeप्रोडक्ट पर कुछ points मिलते हैं जिन्हें Business Volume या BV कहा जाता है।
PBVPersonal Business Volumeएसोसिएट के द्वारा खुद की ID पर ख़रीदे गये प्रोडक्ट्स की BV को PBV कहते हैं
GBVGroup Business Volumeएसोसिएट के डाउनलाइन यानि ग्रुप के द्वारा बनाये गये BV
PGBVPersonal Group Business Volumeपूरे डाउनलाइन और स्वयं के द्वारा बनाये गये BV

IMC Business Performance Incentive

चलिए अब जानते हैं की कितने points यानि BV पर आप कौन से level achieve करेंगे:  

BVLevel NameCommission Percentage
1001Star 110%
7501Star 215%
25001Star 320%
60001Star 425%
100001Super Star30%

  10% से 30% तक के लेवल basic levels होते हैं, इसके बाद सिल्वर, गोल्ड, रूबी जैसे लेवल आते हैं जिनकी जानकारी निचे दी गयी है।   एक बार जब आप किसी लेवल को प्राप्त कर लेते हैं तो फिर कभी भी आपका लेवल उससे निचे नही होगा।

जल्दी लेवल पाने का शॉर्टकट तरीका

आप जल्दी से जल्दी लेवल अचीव करें इसके लिए कम्पनी की तरफ से कुछ ऑफर्स भी दिए गये हैं जिन्हें आप शॉर्टकट भी कह सकते हैं जैसे:

फ़ास्ट सुपरस्टार: यह सुपर स्टार बनने का सबसे आसान रास्ता है। इसे भी अब प्लान के साथ permanently जोड़ दिया गया है। इसके अनुसार यदि आप एक ही महीने में 60001 BV कर लेते हैं तो आप 30% level को प्राप्त कर लेते हैं।

Income कैसे calculate करें?

इस चार्ट के अनुसार आपका basic income कितना होगा? आईये जानते हैं:

  • जब आप और आपकी down line मिलकर 1001 BV कर लेते हैं तो आप 10% लेवल पर पहुँच जाते हैं। तो आपके BV का 10% आपकी income होगी। 
  • जब आप और आपकी टीम मिलकर 7501 BV बना लेते हैं तो आपकी इनकम 15% हो जाती है।
  • इसी तरह हर महीने की BV जुड़ते जाते हैं और जब आप 100001 BV पर पहुँच जाते हैं तो इस लेवल को Super star level कहा जाता है जहाँ 30% income होती है और सुपर स्टार फण्ड मिलने शुरू हो जाते हैं।

IMC Business Plan in Hindi 2022

आपने सुना होगा की IMC में कई लोग लाखों रूपये महीने की इनकम करते हैं, अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे होता है?

चलिए समझते हैं…

  • दरअसल सुपर स्टार लेवल तक बेसिक इनकम होती है, असली कमाई इसके बाद शुरू होती है। आप इस लेवल तक पहुँचते-पहुँचते इस बिज़नस को अच्छी तरह सीख जाते हैं। 
  • अब आप अपनी down line को बिज़नस करना सिखाते हैं और उनको भी Super star बनने में मदद करते हैं। इससे आप आगे के levels को achieve कर पाते हैं।

इसके आगे और भी कई सारे levels होते हैं जैसे:

Qualified Super Star

  • 30% level पहुँचते तक आपकी कई लोगों की टीम बन जाती है और पूरी टीम मिलकर जब एक ही महीने में 30000 PGBV करते हैं तो आप उस महीने क्वालिफाइड सुपर स्टार बन जाते हैं। 
  • यहाँ पर आपको Super star fund यानि कंपनी टर्नओवर का 3% कमीशन मिलता है।

Silver Star Associate (33%)

  • जब आपके down line में एक व्यक्ति Qualified Super star बन जाता है और इसके अलावा 20000 PGBV कर लेते हैं तो आप सिल्वर स्टार बन जाते हैं। 
  • यहाँ पर आपका commission level 33% हो जाता है। 
  • लीडरशिप बोनस मिलता है।
  • इसके अलावा ट्रैवलिंग फण्ड (4%) भी मिलता है ।

Gold Star Associate (36%)

  • जब आपकी डाउनलाइन के अलग-अलग legs में दो क्वालिफाइड सुपरस्टार बन जाएँ और इसके अलावा 20000 PGBV कर लेते हैं तो आप इस लेवल को प्राप्त कर लेते हैं।
  • 36% प्रॉफिट प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) दिया जाता है।

Ruby Star Associate (39%)

  • यहाँ तक पहुँचने के लिए आपके डाउनलाइन के अलग-अलग लेग्स में 3 क्वालिफाइड सुपरस्टार होने चाहिए।
  • 39% प्रॉफिट प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%) 
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

Diamond Star Associate (42%)

  • विभिन्न डाउनलाइन में जब 4 क्वालिफाइड सुपरस्टार हो जाएँ तो आप डायमंड स्टार बन जाते हैं।
  • 42% प्रॉफिट लेवल प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%)
  • हाउस फण्ड (2%)
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

Chairman Star Associate (45%)

  • अलग-अलग लेग्स में 5 क्वालिफाइड सुपरस्टार हो जाएँ तो आप चेयरमैन स्टार बन जाते हैं।
  • 50% प्रॉफिट लेवल प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%)
  • हाउस फण्ड (2%) 
  • चेयरमैन फण्ड (2%)
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

इससे आगे और भी कई सारे levels होते हैं लेकिन आज हम सिर्फ इतना ही जानकारी दे रहे हैं इससे आगे Ambassador Star, Crown Ambassador, President Star, Crown President और सबसे top level को कोहिनूर कहा जाता है। 

IMC Business Plan in Hindi PDF Download

आप IMC business का पूरा बिज़नेस प्लान PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: 

हमें उम्मीद है की आपको IMC business plan in Hindi की यह जानकारी पसंद आई होगी।

1 Comment

  1. आइएमसी में जेसे हम और हमको डोलाइन एक लेबल पर है हमको इनकम आ सकता है रुवाइलटी मिल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *