आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे AWPL कंपनी क्या है? AWPL company profile in Hindi से संबंधित जरूरी बातें। आपको मालूम ही होगा कि मल्टी लेवल मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनीज हमारे देश में बहुत सारी हैं। इसलिए आप इन कंपनियों के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको हम बता दें कि हमारे देश में AWPL नामक कंपनी काफी जानी मानी है। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हम आपको इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे जैसे कि AWPL क्या है और इसका फुल फॉर्म एवं इसके अलावा इसका बिजनेस प्लान भी आपको बताएंगे।
AWPL कंपनी क्या है
AWPL भारत की एक बहुत बड़ी और लीडिंग डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। यह कंपनी 9 नवंबर 2014 को शुरू की गई थी एवं इसके संस्थापक का नाम संजीव कुमार है। साथ ही आपको बता दें कि यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के तहत पंजीकृत है। जिस दिन से यह कंपनी शुरू हुई है उसी दिन से यह लगातार आगे बढ़ रही है। इतना ही नहीं इसका व्यवसाय देश के शहरों में ही नहीं बल्कि गांव गांव तक फैल रहा है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी आयुर्वेदिक हेल्थ सप्लीमेंट बनाने के अलावा कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाने का काम करती है।
AWPL Company Profile in Hindi – कंपनी से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें
कंपनी का नाम | AWPL |
फुल फॉर्म | Asclepius Wellness Private Limited |
कंपनी का रजिस्टर्ड नाम | Asclepius Wellness Pvt ltd |
रजिस्ट्रेशन की तिथि | 9 नवंबर 2014 |
कंपनी के पास मौजूद लाइसेंस | Corporate MCA, ministry of consumer affairs, FSSAI, ISO 9001-2015, Ayurvedic certificate, halal certificate, WHO-GMP |
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर | संजीव कुमार |
कंपनी डायरेक्टर | चांद रायपुरिया और अमित कुमार |
कहां पर स्थित है | द्वारका नई दिल्ली |
टेलीफोन नंबर | +91 1128033739 |
कंपनी की वेबसाइट | Asclepiuswellness.com |
AWPL कंपनी का फुल फॉर्म
AWPL कंपनी का फुल फॉर्म Asclepius Wellness Private Limited है। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि Asclepius का अर्थ दवाई का भगवान होता है। यह हमारे देश भारत की एक काफी प्रतिष्ठित और लीडिंग डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।
AWPL कंपनी का मुख्य उद्देश्य
एडब्ल्यूपीएल कंपनी के अनुसार इनका मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी को खत्म करना है और इसके अलावा देश के लोगों को हेल्दी बनाना है। कंपनी के अनुसार जो लोग इसके साथ जुड़ते हैं उन्हें अपनी सेहत बनाने के साथ-साथ संपत्ति बनाने का भी अवसर मिलता है।
AWPL कंपनी के प्रोडक्ट
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह कंपनी हेल्थ और वैलनेस इत्यादि से संबंधित प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। तो कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की कैटेगरी इस प्रकार से है –
- हेयर केयर
- ब्यूटी केयर
- फूड प्रोडक्ट
- ब्यूटी केयर प्रोडक्ट
- ओरल केयर
- हेल्थ सप्लीमेंट
- पर्सनल हाइजीन केयर प्रोडक्ट
यह भी देखें: AWPL Products Price List
AWPL Income Plan in Hindi – (बिजनेस प्लान)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि AWPL income plan बाइनरी प्लान के ऊपर आधारित है। अगर आप कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो तब आपको अपनी एक टीम बनानी होगी। इस प्रकार से आप AWPL ज्वाइन करने के बाद इसके डिस्ट्रीब्यूटर कहलायेंगे। Ascleplus अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को कई प्रकार के कमीशन देती है जैसे कि –
- सेल्स कमीशन
- मंथली सेल्स परफॉर्मेंस कमीशन
- रेगुलर सेल्स कमिशन
- स्टार सेल्स लीडरशिप कमीशन
- एंबेसडर क्लब लीडरशिप कमीशन
- एंबेस्डर क्लब लीडरशिप कमीशन
- रिपरचेज कमीशन ऑन सेल्स
Asclepius कंपनी को कैसे ज्वाइन करें
अगर आप Asclepius से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित दो तरीके आपको फॉलो करने होंगे जो कि इस प्रकार से हैं –
- अगर कोई व्यक्ति AWPL कंपनी से पहले से जुड़ा हुआ है तो आपको चाहिए कि उससे संपर्क करके इस कंपनी को ज्वाइन कर लें।
- या फिर आप चाहें तो आप AWPL की ऐप से या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ज्वाइनिंग कर सकते हैं।
AWPL कंपनी की जॉइनिंग फीस
अब आपके दिल में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि आखिर आपको इस कंपनी से जुड़ने पर कितनी फीस देनी होगी। तो आपको यहां बता दें कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई फीस देनी नहीं पड़ती है। परंतु जब आप इस कंपनी से जुड़ेंगे तो तब आपको कम से कम 600 रुपए वाला किट खरीदना होगा। वहीं अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी सूरत में आपको लगभग 12,000 रुपए तक के प्रोडक्ट की खरीदारी करनी होगी।
AWPL कंपनी से पैसा कमाने का तरीका
AWPL से जुड़कर आप निम्नलिखित तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जो कि इस प्रकार से है –
AWPL के प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करके
इसके अंतर्गत आपको कंपनी के प्रोडक्ट DP पर खरीदने के बाद MRP पर बेच कर पैसे कमाने का मौका मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रकार से आप 30% तक उत्पाद पर कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने कोई 2000 रुपए का प्रोडक्ट कंपनी से DP मूल्य पर खरीद कर उसे 2400 में सेल कर दिया तो इस प्रकार से आपको 400 रुपए का मुनाफा हुआ। इस तरह से यह आपका रिटेल प्रॉफिट होगा। यहां आपको यह भी बता दें कि अगर आप चाहें तो आप प्रोडक्ट को खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो उसे आगे सेल भी कर सकते हैं।
AWPL Products की नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा
सबसे पहले तो इसके लिए आपको अपनी खुद की एक टीम बनानी होगी। आपको बता दें कि जितनी बड़ी आपकी टीम होगी उतना ही ज्यादा आपको कमाई करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि जितने लोग भी आपके माध्यम से कंपनी को ज्वाइन करते हैं उनके द्वारा जब भी कोई सामान खरीदा जाएगा तो उसमें से आपको कुछ परसेंट का लाभ दिया जाएगा। इस तरह से अगर लोग ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे तो ऐसे में आपको काफी अच्छा कमीशन मिल सकता है।
FAQ about AWPL Company in Hindi
Q: AWPL कंपनी क्या है?
Ans: यह एक डायरेक्ट सेलिंग यानी कि एमएलएम कंपनी है।
Q: AWPL कंपनी लीगल है?
Ans: जी हां क्योंकि यह MCA के अंतर्गत पंजीकृत है।
Q: Asclepius से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans: यह पूरी तरह से आपकी योग्यता के ऊपर डिपेंड है और साथ ही साथ आपका नेटवर्क कितना बड़ा है उसके ऊपर भी काफी हद तक आप की कमाई निर्भर है।
Q: Asclepius के प्रोडक्ट की खरीदारी कहां से की जा सकती है?
Ans: इसके लिए आप या तो डायरेक्ट सेलर से कांटेक्ट करें या फिर किसी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रांच से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
- Happy Health India Company Profile in Hindi
- IMC Business in Hindi
- Direct Selling Guidelines in Hindi PDF
- Top 10 Network Marketing Books in Hindi
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको AWPL कंपनी क्या है? AWPL income plan in hindi के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताई। हमें पूरी आशा है कि यदि आप इस कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आपको सारी चीजें क्लियर हो गई होंगी। फिर भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे दूसरे लोग भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।