नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे

Lined Circle

ImcWale.com

आजकल लोग नेटवर्क मार्केटिंग के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? आखिर इसमें ऐसी क्या बात है जिसकी वजह से लोग इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हो रहे हैं? आखिर नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे हैं? आइये जानते हैं...

कई बार लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को किसी के कहने पर ज्वाइन कर लेते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नही होती की नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए और इसे करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

कई लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे के बारे में पता नही होता इसलिए वे इस बिज़नेस को समझ नही पाते और इसमें मन लगाकर काम नही कर पाते या इसे गंभीरता से नही लेते हैं।

आगे हमने नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के फायदे के बारे में जानकारी दी है।

1. अतिरिक्त आमदनी कमाने का मौका (Extra Income Opportunity)नौकरी  या  व्यवसाय के साथ side income का source ढूंढ रहे हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है, इससे  आप अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं।

2. स्वयं का व्यवसाय:  नेटवर्क मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति एक स्वतंत्र बिज़नेस मैन होता है उसका कोई बॉस नही होता, आप यहाँ अपने समय और सामर्थ्य के अनुसार करते हैं और यह आपका स्वयं का व्यवसाय होता है।

3. कम लागत वाला बिज़नेस:  नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए होते हैं? सबसे पहली बात यहाँ joining की कोई फीस नही होती, फ्री जोइनिंग होती है। बस आपको अपनी जरुरत के अनुसार कुछ प्रोडक्ट्स लेने होते हैं।

4. बिना रिस्क का व्यवसाय:  जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की आपको यहाँ सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं आपको किसी प्रकार का investment नही करना पड़ता, कंपनी को पैसे नही देने पड़ते तो ऐसे में इस व्यवसाय में रिस्क कुछ भी नही है।

5. पैसिव इनकम (Passive Income):   यह बहुत ही बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। पैसिव इनकम का मतलब है, आपके पास ऐसा कोई सिस्टम हो जहाँ से लगातार पैसे आते रहें, आप काम करें या न करें, आप रहें या न रहें आपकी इनकम नही रूकती।

पढ़िए: नेटवर्क मार्केटिंग के 20 फायदे – क्यों करना चाहिए? पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें