मनिहारी सामान की लिस्ट | Manihari Items List in Hindi

आज हम आपको मनिहारी सामान की लिस्ट देने वाले हैं। यदि आप मनिहारी सामान की दुकान खोलना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि मनिहारी दुकान में कौन-कौन से सामान मिलते हैं तो आपको नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखनी चाहिए। इसके अलावा हमने मनिहारी दुकान में सबसे अधिक बिकने वाले सामानों की सूची भी दी है।

मनिहारी दुकान में कई तरह के सामान मिलते हैं जिसमें ज्यादातर महिलाओं के उपयोग वाले सामान अधिक होते हैं। मनिहारी दुकान को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे कॉस्मेटिक शॉप, श्रृंगार की दुकान, लेडीस जनरल स्टोर, बिसात खाना आदि। मनिहारी आइटम्स में मुख्य रुप से मेकअप, कॉस्मेटिक सामान, ज्वेलरी प्रोडक्ट्स, अंडर गारमेंट्स, लेडीज जनरल स्टोर आइटम्स, सिंगार के सामान और हर दिन उपयोग होने वाले प्रोडक्ट शामिल हैं।

मनिहारी सामान की लिस्ट

मनिहारी सामान लिस्ट में कई तरह के प्रोडक्ट शामिल हैं, जैसा कि हमने आपको बताया कि मनिहारी दुकान में कॉस्मेटिक, ज्वेलरी, अंडर गारमेंट आदि बेचे जाते हैं लेकिन इसके अलावा कई सारे मनिहारी दुकानों में FMCG और किराने के सामान भी बेचे जाते हैं। यदि आप मनिहारी सामान के विक्रेता बनना चाहते हैं तो आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे सबसे अधिक बिकने वाले मनिहारी सामानों की लिस्ट भी दी है।

कॉस्मेटिक सामान लिस्ट

  • नेलपेंट
  • काजल
  • लिपस्टिक
  • लिपबाम
  • सिन्दूर
  • सूखा सिन्दूर
  • बिंदी
  • आलता (महावर)
  • लाइनर
  • मस्कारा
  • ऑय शैडो
  • कंघी
  • फेस पाउडर
  • फेस स्क्रब
  • मेहँदी
  • हेयर कलर
  • परफ्यूम
  • वैक्स
  • फेस मास्क

ज्वेलरी सामान

  • अंगूठी
  • बिछिया
  • पैजैब
  • मंगलसूत्र
  • नेकलेस
  • चेन
  • एअरिंग
  • माला
  • नथ
  • जुड़े
  • कंगन
  • क्लिप
  • बाजूबंद
  • पायल
  • हाथ फूल
  • प्लेन चूड़ी
  • फैंसी चूड़ियाँ
  • वैल्वेट चूड़ियाँ
  • बच्चों की चूड़ियाँ
  • बच्चो का हैयेरबैंड
  • ब्रेसलेट
  • बच्चों की अंगूठी
  • पेंडल सेट
  • टॉप्स

अंडरगारमेंट सामान

  • कॉटन ब्रा
  • प्रिंटेड ब्रा
  • स्पोर्ट्स ब्रा
  • कप ब्रा
  • मैटरनिटी / नर्सिंग ब्रा 
  • स्ट्रैपलेस ब्रा
  • ब्रा एक्सटेंशन
  • ब्रा पैड्स
  • पेंटी
  • हाई वेस्ट पैंटी
  • ब्रीफ
  • शेपवियर ब्रा
  • नाईटी ड्रेस
  • टाइट्स
  • पैड्स

FMCG प्रोडक्ट्स

  • साबुन 
  • डिश/बर्तन क्लीनर
  • टूथपेस्ट
  • टूथब्रश
  • माउथवॉश
  • सैनिटाइज़र
  • हैण्ड वाश
  • अगरबत्ती
  • माचिस
  • शैम्पू
  • मॉइस्चराइजर
  • टेल्कम पाउडर
  • फेसवाश
  • फेस क्रीम
  • गुलाब जल
  • हेयर ऑइल
  • लोशन
  • चॉकलेट
  • कैंडी
  • टॉफी

सबसे ज्यादा बिकने वाले मनिहारी सामान

यदि आप मनिहारी की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे अधिक बिकने वाले मनिहारी सामान के बारे में पता होना चाहिए। निचे हमने कॉस्मेटिक दुकान या मनिहारी दुकान में सबसे ज्यादा बिकने वाली मनिहारी सामान की पूरी लिस्ट दी है:

  • फैंसी चूड़ियाँ
  • वैल्वेट चूड़ियाँ
  • बच्चों की चूड़ियाँ
  • कंगन
  • नेलपेंट
  • काजल
  • लिपस्टिक
  • लिपबाम
  • सिन्दूर
  • बिंदी
  • मेहँदी
  • आलता (महावर)
  • हेयर कलर
  • हेयर ऑइल
  • कंघी
  • अंगूठी
  • मंगलसूत्र
  • नेकलेस
  • चेन
  • एअरिंग
  • माला
  • नथ
  • जुड़े
  • क्लिप
  • पायल
  • प्लेन चूड़ी
  • ब्रेसलेट
  • टॉप्स
  • फेसवाश
  • फेस क्रीम
  • गुलाब जल
  • हेयर ऑइल
  • फेस पाउडर
  • ब्रा
  • पैंटी
  • पैड्स

ऊपर दिए गए सभी सामान मनिहारी दुकानों में सबसे अधिक बिकते हैं। इन सभी के अक्सर मनिहारी दुकानों में रोजाना उपयोग होने वाले किराने और राशन के सामान भी बेचे जाते हैं। दुकानों में किस प्रकार के समान बिकेंगे यह निर्भर करता है कि आपका दुकान किस स्थान पर है और वहां के लोगों की मांग क्या है। शहर में खोले गए दुकान और गांव में चलने वाले दुकान में बिकने वाले सामानों में अंतर हो सकता है यह पूरी तरह से ग्राहकों की मांग पर निर्भर होता है।

कई सारे प्रोडक्ट्स की मांग समय के हिसाब से होती है जैसे तीज त्यौहार यह पूजा पाठ के समय श्रृंगार के सामान अधिक बिकते हैं। अगर आप मनिहारी की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको इन बातों की जानकारी रखनी चाहिए कि कौन से समय में किस तरह के सामानों की बिक्री अधिक होती है।

Q. मनिहारी सामान में क्या क्या शामिल है?

मनिहारी सामान में मेकअप, कॉस्मेटिक, श्रृंगार के सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, FMCG प्रोडक्ट आदि शामिल होते हैं।

Q. क्या मनिहारी दुकान में जनरल स्टोर के सामान भी रखे जाते हैं?

हाँ, मनिहारी दुकान में जनरल स्टोर के भी कई सारे सामान बेचे जाते हैं।

मनिहारी सामान की लिस्ट के बारे में दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी। यदि आप इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *