यस बैंक के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत रही बेहतरीन

ImcWale.com

Yes Bank के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की  शुरुआत बेहतरीन रही है 

अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों में यस बैंक के में 50% प्रॉफिट की उछाल देखी गयी

पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में दो वित्त वर्षों में घाटे के बाद बैंक को मुनाफा हुआ था और अब चालू वित्त वर्ष की शुरुआत भी बेहतर दिख रही है.

यस बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 50% की बढ़त के साथ 311 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 5394 करोड़ रुपये से उछलकर 5916 करोड़ रुपये हो गई है

बुरे कर्जों और आपात स्थिति (कंटिजेंसीज) के लिए प्रोविजन्स सालाना आधार पर 457 करोड़ रुपये से गिरकर 175 करोड़ रुपये पर आ गया.

नेट एनपीए या बैड लोन भी गिरकर 5.78 फीसदी से 4.17 फीसदी पर आ गया.

नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में खरीदारी का रूझान दिखा था और शुक्रवार 23 जुलाई को यह करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ 14.71 रुपये के भाव पर बंद हुआ था

Disclaimer: यह जानकारी किसी भी कंपनी में निवेश  की सलाह नही है.

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें