वारेन बुफे की भविष्यवाणी सावधान रहें निवेशक

ImcWale.com

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को  ध्‍यान से सुनते हैं और उन्हें फॉलो करने की कोशिश करते हैं

निवेशकों के लिए वारेन बुफे एक आदर्श है इसका मुख्‍य कारण है उनका शेयर मार्केट का जबरदस्‍त अनुभव. इतना ही नहीं उन्‍होंने स्‍टॉक मार्केट से ढेरों दौलत कमाई है.

शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच वारेन बुफे शेयरों में 50 प्रत‍िशत तक की ग‍िरावट के ल‍िए तैयार रहने को कहा है.

वॉरेन बफे ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर कि‍या है. उन्‍होंने इनवेस्‍टर्स से कहा क‍ि उन्‍हें शेयरों में 50 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के ल‍िए तैयार रहना चाह‍िए.

वॉरेन बफे ने वीड‍ियो में यह भी कहा क‍ि बर्कशायर के इत‍िहास में ऐसा तीन बार हुआ है जब शेयर बाजार 50 प्रत‍िशत तक ग‍िरा है.

उन्‍होंने न‍िवेशकों को चेतावनी देते हुए यह भी कहा क‍ि अगर आपने उधार के पैसे से शेयर में इनवेस्‍ट क‍िया है तो आप बर्बाद हो सकते हैं.

उन्‍होंने कहा न‍िवेशक का द‍िमाग सही रहना चाह‍िए. ऐसा नहीं होने पर आपकी ज‍िंदगी गलत टाइम पर शेयर परचेज करने और उसे सेल करने में ही बीत जाएगी और आप नुकसान का रोना रोते रहेंगे.

बफे ने एक इंटरव्‍यू के दौरान भी यह कहा था क‍ि आपको उन्‍हीं कंपन‍ियों में न‍िवेश करना चाह‍िए, ज‍िसे वे समझते हैं.

उन्होंने किसी भी कंपनी में निवेश करने के तीन नियम बताए हैं...

पहला नियम कंपनी को ब‍िजनेस में लगाई गई रकम पर अच्‍छी इनकम होनी चाह‍िए. 

दूसरा, कंपनी का मैनेजमेंट ईमानदार और स्‍क‍िल्‍ड मैनेजर्स के हाथ में हो. तीसरा कंपनी का शेयर प्राइस सही हो.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भयंकर गिरावट, जानने के लिए निचे क्लिक करें

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें