Tata Group का यह स्‍टॉक दे सकता है 27% का तगड़ा रिटर्न जानिए क्यों

ImcWale.com

ग्‍लोबल बाजारों की वजह से  घरेलू शेयर बाजारों में लगातार गिरावट आ रही है. 

गिरावट के इस माहौल में अगर किसी क्‍वालिटी स्‍टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो यह स्टॉक फायदेमंद साबित हो सकता है 

यह स्टॉक बीते 5 साल में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है और इस दौरान निवेशकों को 381 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.

वहीं, ICICI सिक्‍युरिटीज भी टाटा कंज्‍यूमर के शेयर पर बुलिश बना हुआ और उसने खरीदारी की राय बरकरार रखी है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है.

वहीं, ICICI सिक्‍युरिटीज ने भी शेयर 'बाय' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 925 रुपये प्रति शेयर का रखा है.

अभी यह स्‍टॉक अपने एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 18 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 27 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिल सकता है.

स्टॉक का नाम है: टाटा कंज्‍यूमर (Tata Consumer Products Limited)

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाटा कॉफी के अधिग्रहण और टाटा इंटरप्राइस ओवरसीज से यूके बिजनेस में हिस्‍सेदारी खरीदकर टाटा कंज्‍यूमर अपने बिजनेस को रीऑर्गनाइज कर रही है.

वहीं, ग्रुप कंपनियों के मर्जर से सेल्‍स एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन में फायदा होगा. मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक चाय और नमक सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है. 

ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि टाटा कंज्‍यूमर का ट्रांसफॉर्मेशन FY22 में भी जारी रहा. टाटा कंज्‍यूमर का मार्केट शेयर खासकर चाय और नमक सेगमेंट में लगातार बढ़ रहा है.

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें 

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें