90 रूपये का शेयर हो जायेगा 164 रूपये : HDFC Securities

ImcWale.com

ग्‍लोबल बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी हो रहा है. जिसकी वजह से दबाव देखा जा रहा है.

इस बीच कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्‍टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं.

इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. 

HDFC Securities ने इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है जिसकी कीमत 90 रूपये के आसपास है

इस शेयर की कीमत 90 रूपये से बढ़कर 164 रूपये हो सकती है

कंपनी का नाम है Aditya Birla Capital Ltd. जो की एक Large Cap company है

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड, साल 2007 में सक्रिय हुई यह  कंपनी एनबीएफसी क्षेत्र में काम करती है |

इसका मार्केट कैप - Rs 22992.21 करोड़ है 

पिछली  तिमाही में कंपनी का Rs 381.95 करोड़ का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया गया।

31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 71.07 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 6.5 फीसदी, डीआईआई की 8.19 फीसदी हिस्सेदारी थी।

HDFC Securities के अनुसार कंपनी के शेयर की कीमत एक साल में 164 रूपये हो सकती है 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

वारेन बुफे की भविष्यवाणी सावधान रहें निवेशक

ImcWale.com

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें 

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें