यदि आप घर पर रह कर कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है
आजकल महंगाई का दौर है लेकिन अगर आप अपना बिजनेस अपने घर से शुरू करते हैं तो तब आपकी लागत कम लगती है।
आइये जानते हैं की आप अपने घर पर रहकर कौन-कौन सा व्यवसाय कर सकते हैं...
1. किराये का बिज़नेस: घर, कमरा, कार, टेंट, शादी का सामान आदि किराये पर देकर बिना कुछ किये पैसे कमा सकते हैं
2. हाथ से बने कपड़े का व्यवसाय:प्लास्टिक बैन होने के बाद लोग कपड़े का थैला उपयोग करने लगे हैं जो की आसानी से घरों में बनाई जा सकती है। थैला, बैग, हैण्ड बैग, मास्क आदि बना कर आप बेच सकते हैं
3. अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करके:यदि आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो आप उस पर अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
4. आटा चक्की का बिज़नेस:यह हमेशा चलने वाला बिज़नेस है क्यों की हर किसी को आटे की जरुरत होती है। एक ही मशीन से आप गेहूं, चावल, दाल, मसाले आदि भी पीस सकते हैं।
5. टिफिन सर्विस का काम: अपने घर से आप एक टिफिन सर्विस चला सकते हैं, आप ऑफिसों और घरों में टिफिन सर्विस की सुविधा प्रोवाइड करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।