अभी और गिरेगा शेयर मार्केट, मचेगा कोहराम, जानिए क्यों

ImcWale.com

पिछले हफ्ते से बाजार ने हाहाकार मचाया हुआ है और तमाम शेयरों में तेज गिरावट हो रही। अब विश्लेषकों की माने तो ये गिरावट अभी रुकने वाली नही है

विश्लेषकों का मानना ​​है कि बाजार में बिकवाली अभी खत्म नहीं हुई है। निफ्टी 15,000 का स्तर भी होल्ड नही कर सकता है। 

कुछ अनुमानों के मुताबिक निफ्टी 14000 के स्तर से भी नीचे गिर सकता है।

Geojit Financial Services के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, "हम प्रमुख इंडेक्सेस में 5 से 10 प्रतिशत के और करेक्शन की उम्मीद कर सकते हैं। निफ्टी में 13,750 से 14,500 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा की  "गिरावट को देखते हुए यह ललचा कर खरीदारी करने का सबसे अच्छा समय नहीं है। बल्कि इस समय स्मार्ट और तर्कसंगत होना चाहिए।

"एक बार में बड़ा पैसा लगाने की बजाय अगले 3 से 9 महीनों में एक निश्चित राशि के रूप में नियमित निवेश करना चाहिए।"

बता दें कि अमेरिका में महंगाई 40 वर्षों के उच्चतम स्तर पर है। साथ ही फेड ने साल 2022 और 2023 के अमेरिका के ग्रोथ अनुमान को भी घटा दिया है।

दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए रेट बढ़ाये जाने के कारण बाजार को भारी नुकसान हुआ है।

इससे बाजार की लिक्विडिटी कम हो सकती है। जबकि कुछ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का असर दिखने की संभावना है।

Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर ने कहा "फेड के रेट बढ़ाने से भारत से एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पैसे निकालने की गति में और तेजी आयेगी। इससे रुपया कमजोर होगा और आयात महंगा होगा।"

बोलिंजकर का कहना है कि बढ़ती महंगाई और डिमांड कमजोर होने से बाजार पर प्रभाव पड़ेगा और अगले 15 से 18 महीनों तक बाजार सपाट रहेगा या मंदड़ियों के चंगुल में रहेगा।

Capitalvia Global Research के अखिलेश जाट ने कहा, नजदीकी अवधि में नजर डालें तो मार्केट ट्रेंड कमजोर है। इस लिहाज से निफ्टी के निकट अवधि में 15,000 के स्तर को तोड़ने की बहुत अधिक संभावना है।

वारेन बुफे की भविष्यवाणी सावधान रहें निवेशक

ImcWale.com

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।