नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फेल क्यों होते हैं?

ImcWale.com

क्या आपने सोचा है की आखिर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल क्यों होते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नेस लोगों को कठिन लगता है लेकिन सच बात तो यह है की यदि इसे सही तरीके से किया जाए तो इससे आसान और बेहतर बिज़नेस शायद ही कोई हो।

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के असफल होने के कारण कोई बहुत बड़े नही हैं।

यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग करते हैं तो इन छोटी छोटी बातों का जरुर ध्यान रखें।

नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर समय समय पर कुछ गलत कंपनियां लोगों को अपने जाल में फंसा लेती हैं। ऐसी कंपनियां गैरकानूनी होती हैं जिनसे बचना चाहिए।

गलत कंपनी का चुनाव करना

नेटवर्क मार्केटिंग एक व्यवसाय है लेकिन कई लोग इसे किसी स्कीम या योजना की तरह समझते हैं इसलिए वे सही मानसिकता के साथ इस काम को नही कर पाते।

नेटवर्क मार्केटिंग को बिज़नेस नही समझते

कुछ लोग सिर्फ अपलाइन और डाउनलाइन के भरोसे होते हैं की वे उनका बिज़नेस आगे बढ़ा दें।

अपलाइन या डाउनलाइन के भरोसे रहना

कुछ लोग इस व्यवसाय को रातों रात अमीर बनने की स्कीम समझते हैं और काम करना नही चाहते बस ज्वाइन करके कमीशन कमाना चाहते हैं। इस मानसिकता से लोग इस बिज़नेस में टिक नही पाते।

तुरंत पैसे कमाना चाहते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छा लीडर वही है जो स्वयं अपनी कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग करे उसके बारे में जानकारियां हासिल करे फिर दूसरों को उसके बारे में बताये।

प्रोडक्ट की जानकारी नही होना

कुछ लोग बिज़नेस ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन उसे ठीक से समझने के लिए समय ही नही देतें। नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे बिना समझे नही किया जा सकता।

बिज़नेस को सीखने के लिए तैयार नही रहना

कुछ लोग किसी शॉर्टकट या गलत तरीके से टारगेट पूरा करने की कोशिश करते हैं। याद रखना चाहिए की नेटवर्क मार्केटिंग में किसी भी तरह से गलत काम करके सफल नही हो सकते।

शॉर्टकट और गलत तरीके से बिज़नेस करना

पढ़िए: नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फेल क्यों होते हैं - 15 कारण पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें