कम पैसे में शुरू होने वाले 5 बिज़नेस

ImcWale.com

अजकल हर व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता हैें    

लेकिन हर किसी के पास बिज़नेस शुरू करने के लिए अधिक पैसे नही होते 

ऐसे में उन्हें किसी ऐसे बिज़नेस आईडिया की जरुरत होती है जो की बहुत ही कम पैसों के निवेश में शुरू हो जाए 

आज हम ऐसे ही 5 बिज़नेस आइडियाज की बात करने वाले हैं जो की बहुत ही कम लागत में शुरू किये जा सकते हैं 

1. कैटरिंग बिज़नेस:   शादी, जन्मदिन पार्टी, वर्षगाँठ समारोह जैसे सभी अवसरों पर नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की जाती है। इस काम को सुनिश्चित ढंग से करने के लिए कैटरर्स की बड़ी मांग होती है।

2. रियल एस्टेट एजेंट:  रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर का काम बहुत कम पैसे में शुरू हो सकता है। आपको रियल एस्टेट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

3. प्लेसमेंट सेंटर शुरू करें:  नौकरी तलाश करने वाले युवाओं की कोई कमी नही है आप प्लेसमेंट सर्विस शुरू कर इन युवाओं को नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं। 

4. टिफ़िन सर्विस:  टिफ़िन सेंटर का काम बहुत ही कम लागत में शुरू हो सकता है। कॉलेज या ऑफिस जाने वाले युवाओं के लिए आप टिफ़िन तैयार कर सकते हैं 

5.चाय की दुकान  आजकल चाय की दूकान का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. पहले लोग इस काम से शर्माते थे लेकिन अब यह कम लागत वाला पसंदीदा व्यवसाय बन गया है 

पढ़िए: कम पैसे में शुरू होने वाले 18 बिजनेस आइडियाज पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें