IMC श्री तुलसी के फायदे 

ImcWale.com

IMC की श्री तुलसी देशभर में सबसे प्रसिद्ध और असरकारक Tulsi drop है। यह पूरी तरह से एक  आयुर्वेदिक औषधि है

यह हरिद्वार में IMC की फैक्ट्री में बनती है।

अगर IMC (International Marketing Corporation) की बात करें तो यह एक प्रमाणित कंपनी है जो की WHO-GMP, GPP, HALAL, आयुर्वेदिक विभाग और कई सारी संस्थाओं द्वारा प्रमाणित है

यह पांच प्रकार की तुलसी से मिलकर बना है: 1. श्याम तुलसी 2. विष्णु तुलसी  3. राम तुलसी 4. निम्बू तुलसी  5. वन तुलसी

सर्दी-खांसी, मलेरिया, डेंगू, प्लेग, फ्लू, स्वाइन-फ्लू, चिकनगुनिया और किसी भी बुखार में यह लाभकारी है।

पेट दर्द, गैस्टिक, अपच, कब्ज, उल्टी, दस्त, कृमिरोग आदि में अत्यंत लाभकारी है।

दाद खाज, खुजली, एक्जीमा, सोरायसिस में श्री तुलसी की दो-दो बूँद सुबह-शाम पानी के साथ खाली पेट लेना चाहिए।

त्वचा की किसी भी समस्या में इसे निम्बू के रस के साथ लगायें।

मोटापा से ग्रसित लोगों के लिए भी यह लाभकारी है। यह शरीर से अनावश्यक चर्बी को कम करता है।

दांत-मसूड़ों में दर्द, कीड़ा लगना, मसूड़ों में खून आना, पायरिया, नकसीर, फेफड़े में सूजन, अल्सर आदि में उपयोगी है।

यह एक बहुत ही बढ़िया विषनाशक है यह शरीर के अंदर के विष (toxins) को बाहर निकालता है।

गला दर्द, आवाज बैठना, मुह में छाले होने पर गर्म पानी में डालकर कुल्ला करें आराम मिलेगा

डैंड्रफ और जुओं को ख़तम करने के लिए नीबू का रस और श्री तुलसी दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में लगायें 3-4 बाद धोएं।

पढ़िए: श्री तुलसी के 35 फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें