ये 3 कंपनियां देने वाली हैं फ्री बोनस शेयर

ImcWale.com

जब किसी कंपनी को अपने व्यापार से अतिरिक्त लाभ होता है तो उस लाभ की पूंजी में से एक हिस्सा कंपनी अपने Reserve और Surplus में सुरक्षित रखती है 

और भविष्य में रिज़र्व और सरप्लस में से ही कंपनी अपने निवेशकों के लिए अतरिक्त शेयर जारी करती है जिसे Bonus Share कहते है।

बोनस शेयर बिलकुल फ्री होते है कंपनी बोनस शेयर देने के बदले में कोई पैसे नहीं लेती है

लेकिन बोनस शेयर केवल उन्हीं को मिलते है जिन्होंने कंपनी में निवेश कर रखा हो और जिनके पास पहले से ही कंपनी के कुछ शेयर हो।

जितने शेयर पहले किसी निवेशक के पास है उसी के अनुपात में नये बोनस शेयर दिये जाते है।

आज हम आपको तीन ऐसी कंपनियां बताने वाले हैं जो की बोनस शेयर जारी करने वाले हैं

व्हाइट एग्रो रिटेल नाम की कंपनी हर शेयर के बदले निवेशकों को 2 शेयर देगी।

कंपनी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की प्रमुख थोक विक्रेता / सप्लायर / डिस्ट्रिब्यूटर / खुदरा विक्रेता है।

डुकॉन इंफ्राटेक ये 10 शेयरों पर 1 शेयर फ्री में बतौर बोनस देगी। 

वारेन बुफे की भविष्यवाणी सावधान रहें निवेशक

ImcWale.com

श्री गणेश बायोटेक कंपनी भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है।

यह एक टेक कंपनी है जो विभिन्न श्रेणियों जैसे सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस और एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम्स में कंप्यूटर सिस्टम और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है।

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें 

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें