यह प्राइवेट बैंक कराएगा बंपर कमाई, भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
ImcWale.com
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि करेक्शन के बाद अब इस निजी बैंक के शेयर आकर्षक भाव पर मिल रहे हैं.
आज हम निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक के स्टॉक के बारे में बात करेंगे जिसकी कीमत 33 रूपये के आसपास है
शेयर इस साल अब तक करीब 35 फीसदी सस्ते हो चुके हैं और मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें निवेश का सुनहरा मौका देख रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के एनालिस्ट्स का मानना है कि करेक्शन के बाद अब इसके शेयर आकर्षक भाव पर मिल रहे हैं.
शेयर पिछले साल एक जुलाई को 55 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है.
अभी इसके भाव 33 रुपये हैं यानी कि 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 41 फीसदी डिस्काउंट पर.
यह 22 जून 2022 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 28.95 पर फिसल गया था. हालांकि इसके बाद से इसमें 12 फीसदी ती तेजी आ चुकी है
यह स्टॉक है IDFC First Bank का. इसमें निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 39 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है
बैंक ने सफलतापूर्वक अपना फोकस रिस्क वाले कॉरपोरेट/इंफ्रास्ट्रक्चर लोन से रिटेल लोन पर शिफ्ट कर लिया है.
इसकी एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और वित्त वर्ष 2020-21 में ग्रॉस एनपीए 4.15 फीसदी से फिसलकर पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 3.70 फीसदी पर आ गया
इसके अलावा प्रोविजन कवरेज रेशियो भी सुधरकर 70.3 फीसदी पर पहुंच गया है.
इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसके बाई रेटिंग को बरकरार रखा है.
Disclaimer: स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.
शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए
पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसानपूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें