Passive income कमाने के बेहतरीन तरीके 

ImcWale.com

आजकल बढ़ती हुई महंगाई की वजह से नौकरी के साथ एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स का  होना बहुत ही जरुरी है।

लेकिन एक साथ आप दो काम नहीं कर सकते तो फिर क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए कि आपको अधिक काम भी ना करना पड़े और आपकी कमाई भी होती रहे।

हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आप पैसिव इनकम कमा सकें

अगर आपको Passive Income के बारे में नही पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं... 

साथ ही आपको कुछ Passive income ideas देने वाले हैं जिससे आप काम शुरू कर पैसे कमा पायें तो आइये जानते हैं...

पैसिव इनकम – अगर आप कोई ऐसा व्यवसाय कर रहें हैं जो की आपकी उपस्थिति के बिना भी चल रही है और आपको हर दिन काम नही करना पड़ रहा है या आपके लिए कोई और काम कर रहा है तो आपकी इनकम पैसिव इनकम कहलाएगी।

पैसिव इनकम कमाने के तरीके कई सारे हैं जैसे मान लीजिए अगर आपके पास एक घर खाली पड़ा हुआ है और अगर आप उसे किराए पर दे देते हैं तो उससे आपको हर महीने किराया मिलता रहेगा। यह आपकी passive income हुई।‌

इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनके जरिए से आप हर महीने रेगुलर इनकम जनरेट कर सकते हैं. तो आइये उन तरीकों के बारे में जानते हैं 

1. अपनी कार या कोई वाहन किराए पर दे सकते हैं:   कोई भी वाहन आपके पास है तो आप उसे रेंट पर देकर बिना कुछ किये पैसिव इनकम कमा सकते हैं

2. ऑनलाइन फोटो बेचकर:  ऑनलाइन फोटो बेचकर भी आप पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। इन photos को stock image कहा जाता है जिसे कोई भी खरीद कर उपयोग कर सकता है।

3. अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करके:  यदि आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो आप उस पर अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

4. शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करके:  शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके भी आप पैसिव इनकम कमा सकते हैं। लेकिन शेयर बाजार  पैसा निवेश करने से पहले शेयर मार्केट की जानकारी जरुर ले लेना चाहिए।

5. म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके:   अगर आप शेयर मार्केट में ज्यादा जोखिम नही उठाना चाहते तो म्यूच्यूअल फंड्स की मदद ले सकते हैं। इससे भी पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़िए: [Top 20] पैसिव इनकम कमाने के तरीके पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें