ये हैं 4 कारण जिनकी वजह से शेयर मार्केट में आ रही है गिरावट

ImcWale.com

ग्‍लोबल बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी हो रहा है. जिसकी वजह से दबाव देखा जा रहा है.

शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसके पीछे कई कारण हैं 

आइये उन 4 कारणों के बारे में जानते हैं जिनकी वजह से स्टॉक मार्किट में गिरावट आ रही है...

1. फेड का ब्याज दरें बढ़ाना

यूएस फेड ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दर में 0.75 % की वृद्धि की है। यह ब्याज दर में 28 वर्षों का सबसे बड़ा उछाल है। 

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। जेरोम पॉवेल के मुताबिक फेड जुलाई में फिर से दरों में 0.75 की बढ़ोतरी कर सकता है।

बता दें कि अमेरिका में महंगाई 40 वर्षों के उच्चतम स्तर पर है। साथ ही फेड ने साल 2022 और 2023 के अमेरिका के ग्रोथ अनुमान को भी घटा दिया है।

2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी निवेशकों ने इस कैलेंडर ईयर में अब तक 19,2104 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इसमें जून में अब तक एफपीआई द्वारा की गई 24,949 करोड़ रुपये की बिकवाली भी शामिल है।

Caesar Maasry ने चेतावनी देत हुए कहा, "अगले 3 महीनों में उभरते बाजारों से निकासी और खराब प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।"

3. वैश्विक बाजार में गिरावट 

वैश्विक बाजारों में आ रही बड़ी गिरावट के चलते भी निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। मंदी के डर के चलते अधिकांश एशियाई स्टॉक्स अपनी बढ़त खो चुके हैं।

4. मंदी की चिंताएं

एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 40 वर्षों की सबस तेज महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड द्वारा बढ़ाई जा रही ब्याज दरों के चलते यूएस इकोनॉमी में अगले साल मंदी देखने को मिल सकती है।

वारेन बुफे की भविष्यवाणी सावधान रहें निवेशक

ImcWale.com

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें

अभी और गिरेगा शेयर मार्केट, मचेगा कोहराम   पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें