इस सीमेंट कंपनी ने सात महीने में दिया 126% का शानदार रिटर्न

ImcWale.com

अपने निवेशकों को बड़ा मुनाफा कमा कर दे रही यह सीमेंट सेक्टर की कंपनी 

सात महीने में ही यह करीब 126% मजबूत होकर आज (05-12-2022) को  834.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

यानी कि महज सात महीने में ही निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए।

देश में सीमेंट की खपत बढ़ रही है और कंपनी ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में यह सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ सकता है।

सीमेंट की 80 फीसदी से अधिक खपत हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में है।

इसके अलावा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम गति शक्ति भी सीमेंट की मांग को बढ़ावा देगी। 

इन सब कारणों से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में उछाल दिख रही है।

जिस सीमेंट स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement)

लगातार नौ दिनों की 27 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर आज 5 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह 834.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें