36 पैसे का शेयर हुआ 2390 रूपये का, 2000 लगाते तो बन जाते 1 करोड़

ImcWale.com

शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर अमीर बना दे कोई नही जानता

ठीक ऐसे ही कुछ सालों पहले कौड़ी के दाम पर मिलने वाला शेयर आज आसमान पर पहुँच चुका है 

यह शेयर 2004 में 36 पैसे का था लेकिन आज इसकी कीमत 2390 रूपये हो गयी है 

उस समय यदि किसी ने इसमें 2000 रूपये भी निवेश किये होंगे तो आज वह करोड़ पति बन चुका होगा 

यह स्टॉक अपने निवेशकों को अब तक लगभग 6,64,898 फीसदी का रिटर्न दे चुका है 

वहीँ अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो अब यह रकम बढ़कर करीब 65 करोड़ रुपये हो गई है.

हम बात कर रहे हैं Jyoti Resins And Adhesive Ltd के शेयर की 

यह शेयर 2004 में 36 पैसे का था और 2014 यानि 10 साल बाद केवल 7.83 रूपये पर ही पहुंचा था 

लेकिन 2016 में इसने रफ़्तार पकड़ी और 100 को पार कर गया और लगातार आगे बढ़ता रहा और 2022 में यह 2400 के स्तर पर भी पहुंचा

Note: इस तरह के छोटे शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है इसमें आपके पैसे भी डूब सकते हैं 

Disclaimer: किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें 

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें