राकेश झुनझुनवाला की कहानी, कैसे बने शेयर मार्केट के 'बिग बुल'

ImcWale.com

भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला 5 जुलाई 2022 को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं.

36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी। वो भी सिर्फ 5,000 रुपये से।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता टैक्स ऑफिसर थे.

उन्होंने 1985 में कॉलेज की पढ़ाई के समय ही स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना शुरू कर दिया था. उस समय BSE सेंसेक्स लगभग 150 अंक के आसपास था

फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 5 जुलाई 2022 तक 5 बिलियन डॉलर (39,527 करोड़ रुपये) हो गई है.

राकेश झुनझुनवाला की पहली बड़ी जीत टाटा टी थी, जहां उन्होंने 1986 में 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. उन्होंने 43 रुपये की कीमत पर 5,000 शेयर खरीदे थे, जो सिर्फ तीन महीनों के भीतर बढ़कर 143 रुपये हो गए.

बता दें कि साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में निवेश किया था। टाइटन का शेयर राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बनाने वाला शेयर साबित हुआ ।

इसमें उन्होंने 6 करोड़ शेयर 3 रुपए के भाव पर खरीदे थे।

आज उनकी सबसे वैल्यूबल लिस्टेड होल्डिंग टाइटन है, जिसका मूल्य 8,830.9 करोड़ रुपये है.

इसके बाद 4,957.1 करोड़ रुपये के साथ स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स 2,391.3 करोड़ रुपये आते हैं.

2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रारे एंटरप्राइजेज शुरू की, जिसका नाम उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के नाम के पहले अक्षर से रखा.

बिग बुल ने अकासा एयरलाइंस के साथ एविएशन मार्केट में एंट्री की है. इसने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी.

2008 की मंदी में उनके शेयरों का भाव 30 फीसदी लुढ़क गया था। हालांकि, उन्‍होंने धैर्य नहीं खोया। सिर्फ चार साल में उन्‍होंने अपने नुकसान की पूरी भरपाई कर ली।

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें