इस कंपनी का शेयर पहुंचा ₹102 से 7500 पर 1 साल में ₹90 लाख का मुनाफा

ImcWale.com

इस साल आईपीओ (IPO) के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा। लेकिन पिछले साल 2021 में कई कंपनियों की लिस्टिंग हुई और उसका शानदार रिटर्न रहा।

उन्ही में से एक कंपनी ने सालभर में 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

2021 में आई इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था। 

और यह पब्लिक इश्यू अपने लिस्टिंग डे पर 37 प्रतिशत अधिक प्रीमियम के साथ 140 रुपये के स्तर पर खुला था।

आज इस शेयर की कीमत लगभग ₹7500 प्रति शेयर के स्तर पर है।

यह IPO था ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy IPO) का 

यह एक मल्टीबैगर आईपीओ साबित हुई है

बता दें कि इस इश्यू के लिए एक लॉट में 1200 शेयर थे। 

ऐसे में एक निवेशक को इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए ₹1,22,400 का निवेश करना था

यदि कोई आवंटी इस मल्टीबैगर आईपीओ में लिस्टिंग के बाद की अवधि से अब तक अपने निवेश को बनाए रहता, तो उसका ₹1,22,400 आज 90 लाख रुपये हो जाता।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें