IPO लाने की तैयारी में ये कंपनी मिलेगा निवेश का मौका!

ImcWale.com

सिकोइया कैपिटल-सपोर्टेड भारतीय स्किनकेयर स्टार्टअप आईपीओ लाने की तैयारी में है।

यह आईपीओ करीबन 30 करोड़ रुपये का हो सकता है।

भारतीय स्किनकेयर स्टार्टअप ममाअर्थ (Mamaearth) IPO के लिए तैयारी कर रही है 

Mamaearth की शुरुआत को-फाउंडर हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूर्व कार्यकारी वरुण अलघ और उनकी पत्नी ग़ज़ल ने की थी।

यह ब्रांड कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियों द्वारा सपोर्टेड है। 

इस स्किनकेयर स्टार्टअप की कीमत पिछली बार जनवरी 2022 में 1.2 बिलियन डॉलर थी, जब उसने सिकोइया और बेल्जियम की सोफिना सहित निवेशकों से नए फंड जुटाए थे।

ममाअर्थ बिक्री वृद्धि और भविष्य की राजस्व क्षमता के आधार पर लगभग 3 बिलियन डॉलर - 10-12 गुना आगे की कमाई के मूल्यांकन का लक्ष्य बना रहा है।

भारतीय वित्तीय सेवा फर्म एवेंडस का अनुमान है कि भारत का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर इंडस्ट्री 2025 तक 27.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

इसमें कहा गया है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन खरीदारों की संख्या भी उस अवधि के दौरान 25 मिलियन से बढ़कर 135 मिलियन हो जाने का अनुमान है।

कंपनी अगले साल 2023 में आईपीओ (IPO) लाना चाह रही है।

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें 

शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसान पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें