जिस शेयर ने झुनझुनवाला को बनाया 'बिग बुल' उसी ने आज डुबोया ₹3500 करोड़
ImcWale.com
शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला को अपने ही फेवरेट शेयर से बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
एक समय था जब राकेश झुनझुनवाला को इसी शेयर से खास पहचान मिली थी। आज इस शेयर ने एक झटके में राकेश झुनझुनवाला के करोड़ों रुपये 'स्वाहा' कर दिए।
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह अहम शेयर आज बीएसई पर 6 फीसदी गिरकर 1,936.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद एक ही दिन में बिगबुल को लगभग ₹560 करोड़ का नुकसान हो गया।
इस शेयर का नाम है- टाइटन (Titan)। टाइटन कंपनी का शेयरों (titan share) में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले तीन महीने में बिग बुल को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि इस अवधि के दौरान स्टॉक 29 प्रतिशत गिर गया।
बता दें कि साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में निवेश किया था। टाइटन का शेयर राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बनाने वाला शेयर साबित हुआ ।
इसमें उन्होंने 6 करोड़ शेयर 3 रुपए के भाव पर खरीदे थे।
टाइटन घरेलू ब्रांडेड ज्वैलरी मार्केट (तनिष्क, कैरेटलेन, जोया और मिया ब्रांड्स के साथ) और घरेलू कलाई घड़ी सेगमेंट (टाइटन, सोनाटा, फास्टट्रैक और ज़ाइल्स जैसे ब्रांडों के साथ) में मार्केट लीडर है।
शेयर इस साल 21 मार्च को 2767.55 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर से 31 फीसदी नीचे है। यह 20 जुलाई, 2021 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,661 रुपये पर पहुंच गया था।
शेयर मार्केट में फायदे के साथ नुकसान भी हो सकते हैं पूरी जानकारी के लिए
पढ़िए: शेयर बाजार के फायदे और नुकसानपूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें