बिना पैसे लगाये शुरू करें ये 5 बिज़नेस

ImcWale.com

यदि आप कोई बिज़नेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे की कमी है तो आप बिना निवेश के भी व्यापर कर सकते हैं 

आज हम आपको ऐसे business ideas के बारे में बताने वाले हैं जिसमे पैसे लगाने की जरुरत नही है 

आइये जानते हैं बिना पैसा लगाए कौन सा बिजनेस करें

1. होम ट्यूशन टीचर   अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है और आप लोगों को पढ़ा सकते हैं तो आप ट्यूशन क्लास चला सकते हैं। इस बिज़नेस में  कोई भी निवेश की जरूरत नही पड़ेगी।

2. म्यूजिक / डांस क्लास:  यदि आपको संगीत या नृत्य में रूचि है या आप कोई वाद्य यंत्र बजाना जानते हैं तो आप लोगों भी सिखा सकते हैं और इसे एक व्यवसाय का रूप दे सकते हैं।

3. अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करके:  यदि आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो आप उस पर अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

4. ऑनलाइन फोटो सेल करना:  आपके स्मार्टफोन या कैमरे से ली गयी तस्वीर भी आपको पैसे कमा कर दे सकती है। आप स्टॉक इमेज सेल करने वाली वेबसाइट पर फोटो सेल कर सकते हैं 

5. टिफिन सर्विस का काम:   अपने घर से आप एक टिफिन सर्विस चला सकते हैं, आप ऑफिसों और घरों में टिफिन सर्विस की सुविधा प्रोवाइड करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

पढ़िए: बिना निवेश  का बिजनेस आइडिया पूरा पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें या Swipe up करें