नोनी एक प्रकार का फल है जो दिखने में हरे रंग का होता है और इसका आकार आलू के समान होता है। आयुर्वेद में इसे आच के नाम से भी जाना जाता है।
नोनी का उपयोग हजारों वर्षों से विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने में किया जा रहा है यह बेहद प्रभावशाली औषधि है जो की हमारे शरीर की लगभग हर बिमारी को ठीक करने में सक्षम है।
नोनी में एंटीवायरस, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, anti-inflammatory और एंटी रिंकल के गुण पाए जाते हैं। इसमें विटामिन C, E, B1, B2, B3, B5, B6, B12 आदि पाए जाते हैं।
आज हम IMC कम्पनी की एलो नोनी जूस के फायदे के बारे में बात करेंगे...
अगर IMC (International Marketing Corporation) की बात करें तो यह एक प्रमाणित कंपनी है जो की WHO-GMP, GPP, HALAL, आयुर्वेदिक विभाग और कई सारी संस्थाओं द्वारा प्रमाणित है