अडानी ग्रुप के नाम हुई इजराइल की सबसे बड़ी बंदरगाह हाइफा

ImcWale.com

अडाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अडानी पोर्ट का अब इजराइल की एक बंदरगाह पर मालिकाना हक हो गया है

अडानी समूह ने पार्टनर कंपनी गडोट के साथ मिलकर 1.18 अरब डॉलर में हाइफा बंदरगाह को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

अडाणी पोर्ट्स और गदोत ग्रुप ने इजराइल के हाइफा बंदरगाह के निजीकरण के लिए बोली जीत ली है 

जिसके लिए 118 करोड़ डॉलर (9422 करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी.

यह नीलामी वर्ष 2054 तक पोर्ट को निजी हाथों में सौंपने के लिए की गई थी यानी अगले 32 वर्षों तक हाइफा पोर्ट अदानी पोर्ट  और गदोत ग्रुप के हाथों में रहेगा.

हाइफा बंदरगाह, भूमाध्यसागर के तट पर स्थित इजराइल की सबसे प्रमुख बंदरगाहों में से एक है।

एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी ने इस पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि यह दोनों देशों के लिए रणनीतिक और ऐतिहासिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है.

इस डील में 70% हिस्सेदारी अडानी पोर्ट्स की होगी जबकि 30 फीसदी हिस्सेदारी गडोट के पास रहेगी।

अडाणी पोर्ट्स के मुताबिक इस खरीदारी के जरिए उनकी कंपनी यूरोपियन पोर्ट सेक्टर में अपना दखल बढ़ाएगी.