एक और कंपनी की IPO लाने की तैयारी में हैं अडानी

ImcWale.com

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी अडानी एक बार फिर शेयर मार्केट में धमाके करने जा रहे हैं  

गौतम अडानी अब अपनी एक और कंपनी की शेयर बाजार में IPO लाने जा रहे हैं 

जैसा की आपको पता है अडानी की कुल 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं और अब 8वें कंपनी की तैयारी हो रही है

खबरों के अनुसार अडानी की कंपनी अडानी कैपिटल बाजार से 1500 करोड़ रूपये जुटाने की योजना बना रही है 

अडानी कैपिटल की शुरुआत साल 2017 में हुई थी जो की एक NBFC कंपनी है 

अडानी कैपिटल किसानों और छोटे कारोबारियों को लोन देने का काम करती है 

कंपनी 8 राज्यों में फैली हुई है और इसकी 154 शाखाएं हैं 

अब तक कंपनी 60000 लोगों को लोन दे चुकी है 

31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में अडानी कैपिटल की नेट इनकम 16.3 करोड़ रुपये रही थी. 

गौरव गुप्ता ने कहा कि हम एक फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि एक क्रेडिट कंपनी हैं जो ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है 

कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल अपनाती है और उसका 90 फीसदी कारोबार सेल्फ जेनरेटेड है.

अडानी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव गुप्ता ने कहा कि आईपीओ के जरिए अडानी कैपिटल 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है 

अडानी कैपिटल की IPO 2024 में आने आ सकती है