महाराष्ट्र की अडानी ग्रुप से होगी 60,000 करोड़ की डील 

ImcWale.com

महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को अदानी ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है

यह डील अगले पांच वर्षों में 11000 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए है।

सरकार के एक बयान में कहा गया है कि इसमें 60,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 30,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एमओयू पर नारायण कराड, उप सचिव, ऊर्जा विभाग, महाराष्ट्र और अजीत बरोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अदानी इंडस्ट्रीज ग्रुप ने हस्ताक्षर किए।

या डील अडानी ग्रुप के अडानी ग्रीन एनर्जी ग्रुप लिमिटेड के साथ की गयी है 

समझौते के अनुसार, एजीईएल अगले चार से पांच वर्षों में पंपेड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (पीएसपी) स्थापित करेगी

राज्य के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे लगभग 11,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

बयान में कहा गया है की इससे कई फायदे होंगे जैसे गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की मदद से बिजली का उत्पादन या भंडारण कर सकेंगे

बिजली की कमी की स्थिति में तत्काल बिजली उत्पादन के लिए विशेष रूप से उपयोगी होंगे।