गौतम अडानी ने इजराइल में हुई इस बड़ी डील की जानकारी दी 

ImcWale.com

गौतम अडानी लगातार अपने व्यापार का विस्तार कर रहे हैं  सिर्फ देश में ही नही विदेशों में भी उनका कारोबार तेज़ी से फ़ैल रहा है 

इस बार अडानी ग्रुप ने इजराइल में एक बहुत ही बड़ा टेंडर जीता है 

अडानी पोर्ट्स ने इजराइल  के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक हाइफा पोर्ट (Haifa Port) को खरीदने की बोली जीत ली है।

खुद इजरायल सरकार ने इसका ऐलान किया है और गौतम अडानी ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

हाइफा, भूमाध्यसागर के तट पर स्थित इजराइल के सबसे प्रमुख बंदरगाहों में से एक हैं और एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है।

गौतम अडानी ने ट्वीट में कहा, "हमारे पार्टनर गडोट के साथ मिलकर इजराइल के हाइफा बंदरगाह के निजीकरण के लिए बोली जीतने की खुशी है। यह बंदरगाह दोनों देशों के लिए अत्यधिक सामरिक और ऐतिहासिक महत्व वाला है।"

अडानी और पार्टनर कंपनी गैडोट ने मिलकर 4.1 अरब इजराइली मुद्रा (करीब 1.18 अरब डॉलर) की बोली लगाई थी।

इस डील में 70% हिस्सेदारी अडानी पोर्ट्स की होगी जबकि 30 फीसदी हिस्सेदारी गडोट के पास रहेगी।

अब अडानी की टक्कर सीधे चीन से होगी. इसी खाड़ी के निकट एक नया बंदरगाह शुरू हुआ है, जिसे चीन की कंपनी शंघाई इंटरनेशनल पोर्ट ग्रुप चलाती है.