सिरमा SGS टेक्नोलॉजी IPO की पूरी जानकारी 

ImcWale.com

कुछ महीनों से बाजार में हो रहे उतार-चढाव की वजह से कोई भी IPO नही आई

लेकिन अब लगभग ढाई महीनों के बाद एक IPO आने वाली है 

सिरमा एसजीएस टेक्नोल़ॉजी (Syrma SGS Technology) का IPO 12 अगस्त को आ रही है 

कंपनी इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कंज्यूमर प्रोडक्ट जैसे सेक्टरों को अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन सेवाएं देती है।

कंपनी 840 करोड़ रुपये का  इश्यू लेकर आ रही है

इसके लिए प्रति शेयर 209 से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है.

यह IPO 12 अगस्त से शुरू होकर 18 अगस्त को बंद होगी 

IPO में 766 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा और 33.69 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल्स (OFS) में बेचे जाएंगे।

कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कामकाजी जरूरतों को पूरा करने, मैन्युफैक्चरिंग और R&D को बढ़ाने में करेगी।

Disclaimer: यह जानकारी शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नही है, किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेवें