अब कॉपर बिजनेस में अडानी ग्रुप की एंट्री

ImcWale.com

एशिया के पहले और दुनिया में छटे सबसे अमीर इंसान एवं भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब एक नए क्षेत्र में जोरदार एंट्री करने जा रहे हैं. 

गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं और हाल ही में सीमेंट के क्षेत्र में दस्तक देने के बाद अब वे तांबा बाजार में एंट्री की तैयारी कर रहे है.

इसके लिए SBI, PNB, BOB समेत कई अन्य बैंकों ने अडानी ग्रुप को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज दिया है.

अडानी ग्रुप  ने तांबे के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने की तैयारी की है

इस परियोजना के लिए कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक(SBI) समेत अन्य सरकारी बैंकों से 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कच्छ कॉपर लिमिटेड एक कॉपर रिफायनरी प्रोजेक्ट की स्थापना करने जा रही है.

इसके तहत दो चरणों में सालाना 10 लाख टन कॉपर उत्पादन वाली यूनिट गुजरात के मुंद्रा में लगाई जाएगी. 

कंपनी के अनुसार, KCL की परियोजना के पांच लाख टन की क्षमता वाले पहले चरण के लिए बैंकों ने 6,071 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर विनय प्रकाश  ने कहा कि इस परियोजना का परिचालन 2024 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगा. 

कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL)  अब इस क्षेत्र में 6,071 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह भारतीय तांबा बाजार में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा प्लेयर बन जाएगा.

गौरतलब है कि हिंडाल्को और वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड  इस क्षेत्र में सबसे सक्रिय हैं.